बीजापुर

5 किलो का बम बरामद, किया निष्क्रिय
05-Nov-2024 10:21 PM
5 किलो का बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 5 नवंबर। एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी को बरामद किया। बम निरोधक दस्ता ने उसे निष्क्रिय कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 व बीडीएस की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन व डी माइनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी। डी माइनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने यह आईईडी सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया रखा था। जिसे बीडीएस की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।  बताया गया है कि नक्सलियों ने प्रेशर स्विच सिस्टम से इसे लगाया था। सुरक्षाबल के जवानों की सतर्कता व सूझबूझ से आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।


अन्य पोस्ट