बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 3 नवंबर। जि़ला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने वन मंडल बीजापुर के अंतर्गत तेंदूपत्ता समिति चेरपल्ली एवं देपला के तेंदूपत्ता श्रमिकों को वर्ष 2021-22 के बोनस राशि का भुगतान न करते हुए शासन से प्राप्त राशि में गड़बड़ी करने का आरोप वन अधिकारियों पर लगाया है।
श्री ताटी ने आरोप लगाते कहा कि तेंदूपत्ता समिति चेरपल्ली के अंतर्गत ग्राम पेद्दामाटूर तथा तेंदूपत्ता समिति देपला के अंतर्गत ग्राम गोरगुण्डा के ग्रामीणों ने वर्ष 2021-22 में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य किया था, लेकिन उनके पारिश्रमिक के बोनस का भुगतान वन अधिकारियों ने आज पर्यंत न करते हुए शासन से प्राप्त राशि में हेरा फेरी की है, जबकि वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता बोनस की राशि का भुगतान उक्त समितियों के अन्य ग्रामों में पहले ही किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बोनस की राशि का भुगतान करने की मांग किए जाने पर वन अधिकारी गोलमोल जवाब देकर इन ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य ताटी ने तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी मामले की निष्पक्ष जांच कर वित्तीय अनियमिताओं में संलिप्त दोषी वन अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित तेंदूपत्ता श्रमिकों को वर्ष 2021-22 के बोनस राशि का अविलम्ब भुगतान करने की मांग की है।


