बीजापुर

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट दिवस मनाया
24-Oct-2024 9:57 PM
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रकोष्ठ के प्रांतीय आह्वान पर जिले भर के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संवर्ग के कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय के सभागार में फॉदर ऑफ माइक्रोस्कोपी, सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के जन्मदिन के अवसर पर राज्य एमएलटी दिवस मनाया।

माइक्रोस्कोप पर माल्यार्पण एवं अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में डॉ. सुधाकर निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. समीरानंदन रेड्डी पैथोलॉजिस्ट, डॉ. जीशान, मिथलेश चंद्राकर आदि ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करने वाले एमएलटी के महत्व पर अपने अपने विचार रखे।

सभी ने सामूहिक रूप से केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए विगत 26 वर्षों से कार्यरत वरिष्ठ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं वर्तमान में सहायक जिला मलेरिया अधिकारी के रूप में पदस्थ डी एस परस्ते का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर जिला संयोजक सदाशिव दुर्गम सहित पी शरद, प्रभा, मुकेश, ओमप्रकाश, रुक्मिणी, कौशल्या, रीना, काजल, प्रेम, महेश, श्रवण, रमेश, कैलाश, सागर, बाला, बबीता आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट