बीजापुर

नक्सलियों ने लगाया 5 किलो का आईईडी, जवानों ने किया निष्क्रिय
20-Oct-2024 10:46 PM
नक्सलियों ने लगाया 5 किलो का आईईडी, जवानों ने किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 20 अक्टूबर। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पगडंडी मार्ग पर लगाये आईईडी को बीडीएस की टीम ने बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से वही निष्क्रिय कर दिया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 व बीडीएस बीजापुर की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन व डीमाइनिंग ड्यूटी पर कोरचोली की तरफ निकली हुई थी। डीमाइनिंग के दौरान कोरचोली गांव की ओर जाने वाले पगडंडी रास्ते मे पुलिस पार्टी को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा 5 किलो ग्राम का प्रेशर आईईडी लगाया गया था। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक आईईडी बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।


अन्य पोस्ट