बीजापुर

भोपालटनम, 18 अक्टूबर। नगर पंचायत के सब इंजीनियर हरीश ध्रुव के चारामा ट्रांसफर के बाद शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में सभी पार्षद, अधिकारी, कर्मचारियों ने मिलकर श्रीफल एवं शाल देकर विदाई दी गई।
उनके कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों की प्रशंसा की गई, कहा- बिना किसी भेदभाव के नगर का विकास करने मे अपना सहयोग किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम ने कहा कि उनके सहयोग से कई विकास कार्य किये गए हैं। उनका सभी से व्यवहार मेल मिलाव अच्छा रहा है। सीसी सडक़, नाली निर्माण, पुल पुलिया व अन्य कामों में काफ़ी सहयोग मिला हैं। सभी पार्षदों ने कहा कि ध्रुव सर का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है, ऐसे इंजीनियर कभी कभी आते हैं। उम्मीद है कि आने वाले साहब भी सभी का सहयोग बनाकर चलेंगे।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत सीएमओ दिनेश कुमार कोसरिया, अध्यक्ष रिंकी कोरम, पार्षद पार्वती गौतम, सुकना तालाण्डी, आशा आत्मकुर्री, अरुण वासम, शेख रज्जाक, विजार खान, अरुण कोरम, डी. भुनेश्वर, सूर्यकिरण चिडेम व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।