बीजापुर

आदिवासियों को सुव्यवस्थित ढंग से पुन: बसाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 अक्टूबर। आज सीपीआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर से पलायन कर तेलंगाना से बेदखल हुए आदिवासियों के मामले को लेकर कलेक्टर से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर से मुलाक़ात के बाद सीपीआई जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कहा कि बस्तर में विगत 19 वर्ष पूर्व सलवाजुडूम नामक दमनकारी आंदोलन चलाया गया था, जिससे इस इलाके के जंगलों में रहने वाले आदिवासी जल जंगल ज़मीन से बेदखल होकर पड़ोसी राज्य आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा में पलायन कर गए थे। अब हालत ऐसे निर्मित हो चुकी है कि पड़ोसी राज्यों की प्रशासन इन्हें वापस अपने जिले में जाने को कह रही है। आदिवासी परेशान हैं, इनकी परेशानियों को देखते हुए सुव्यस्थित ढंग से इन्हें सुरक्षित जगह पर पुन: बसाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस पर कलेक्टर बीजापुर ने आश्वस्त किया है कि वहां के जिला प्रशासन से बात हो रही है, उनके समस्या का निराकरण के लिए बातचीत चल रही है।।
वहीं सीपीआई ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से बस्तर में आदिवासियों के शोषण को रोकने एवं उनके संरक्षण की बात भी कही है।
इस दौरान सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल में राजू तेलाम, जेम्स कुडिय़ाम, कोवाराम हेमला, सुखलु, आयतू, मसाराम, मगू, संजय झाड़ी, आदि उपस्थित थे।