बीजापुर
गाडिय़ों में आग लगाने में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार
14-Oct-2024 10:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 14 अक्टूबर। सडक़ निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल रहे दो नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत भोपालपटनम थाना व छगबल कैम्प रामपुरम 15 डी की संयुक्त टीम ने करकावाया मेघापुर से नक्सली जिंतेंद्र सोढ़ी व बेलादी रामचंद्रम दोनों निवासी मेघापुर करकावाया को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी 2023 को पोषणपल्ली व गोरगुंडा मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य मे लगे वाहनों में आगजनी की घटना में उक्त दोनों नक्सली शामिल थे। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध भोपालपटनम थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे