बीजापुर

कटे होंठ व जन्मजात मोतियाबिंद का ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 10 अक्टूबर। स्वास्थ्य विभाग की चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले में जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों का चिरायु दल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में ऑपरेशन किया जा रहा है।
जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में जन्मजात मोतियाबिंद व कटे होंठ के दो बच्चों का रायपुर मे सफलतापूर्वक इलाज हुआ है।
चिरायु योजना के विकासखंड स्तरीय प्रभारी डॉ. पी. चंद्रशेखर ने बताया कि कलेक्टर सबित मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी, डीपीएम रंजन मिश्रा के निर्देशानुसार बीएमओ डॉ. के.चलापति के मार्गदर्शन में मरीजों का उच्चस्तरीय उपचार रायपुर में चिरायु दल भोपालपटनम के द्वारा सफलतापूर्वक इलाज कराया गया है।
अंगमपल्ली गांव के अश्विन यालम के जन्म से कटे-फटे होंठ थे, चिरायु की टीम ने उस बच्चे को परिजनों के साथ रायपुर भेजकर 28 सितंबर को इलाज करवाया। पिता हरीश यालम ने अपने बच्चे का स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाये गए इलाज के लिए नम आँखों से उन्हें धन्यवाद दिया।
अश्विन के पिता ने बताया कि जब बच्चें का कटे होंठ लेकर जन्म हुआ तो वह बहुत चिंतित थे। आगे भविष्य की उन्हें चिंता थी, लेकिन अब उसका इलाज पाकर उन्होंने सारी टीम को धन्यवाद दिया।
मद्देड़ की प्रत्युशी नक्का को भी जन्म से मोतियाबिंद की शिकायत थी, उनका परिवार माता-पिता बहुत परेशान रहते थे, लेकिन चिरायु की इस पहल से उनके बेटी की जिंदगी सवार दी है। अब संजय नक्का की बेटी दोनों आंखों से देख सकती है। उनका भी चिरायु की टीम ने एक अक्टूबर को रायपुर में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया है।