बीजापुर

जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, पर्चा पाम्पलेट बरामद
08-Oct-2024 10:17 PM
जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, पर्चा पाम्पलेट बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 अक्टूबर। सुरक्षाबल के जवानों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के चिहका के जंगल से जनताना सरकार अध्यक्ष सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से शासन विरोधी पाम्पलेट पर्चा व धारदार छुरी बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भैरमगढ़ से डीआरजी व जिलाबल की संयुक्त पार्टी बंडलापाल, इचामीपारा, भटवाड़ा व चिहका की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चिहका के जंगल रास्ते से 4 संदिग्ध को पकड़ा गया। इनमें जनताना सरकार अध्यक्ष संतु हेमला (32) फुलादी, भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य मीतु हेमला, भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य सन्नू तेलम व संघम सदस्य कमलू हेमला उर्फ कुम्मा शामिल है।

पकड़े गए नक्सलियों के पास रखे थैले की जांच के दौरान प्रतिबन्धित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट, पर्चा, बैनर व धारदार छुरी बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता व छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्रवाई कर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।


अन्य पोस्ट