बीजापुर

कलम बंद काम बंद कर एक दिनी धरना-प्रदर्शन
28-Sep-2024 9:59 PM
कलम बंद काम बंद कर एक दिनी धरना-प्रदर्शन

भोपालपटनम, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को काम बंद कलम बंद कर स्थानीय क्लब ग्राउंड में धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

6 अगस्त से लगातार चरणबद्ध तरीके से हो रहे आंदोलन में चौथे चरण में काम बंद कलम बंद कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कर्मचारियों ने मुख्य सचिव एवं संदर्भित पत्र के द्वारा फेडरेशन के प्रथम चरण आंदोलन 6 अगस्त के दौरान कलेक्टर रायपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगों से अवगत कराया गया है।

फेडरेशन के द्वितीय चरण आंदोलन  20 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य माननीय विधायकों एवं सांसदों को इन मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। तीसरे चरण मे 11 सितम्बर को जिला ब्लाक मुख्यालय मे मशाल रैली का आरोजन किया गया चौथे चरण मे शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद कलम बंद कर हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया गया।

इन मुद्दों पर हो रहा आंदोलन

भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।


अन्य पोस्ट