बीजापुर

देश की तरक्की व अमन के लिए मांगी दुआ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 सितंबर। इस्लाम के आखिर पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब की पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को बीजापुर नगर में मुस्लिम समाज ने बड़े ही शान व शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सोमवार की सुबह नौ बजे बीजापुर जामा मस्जिद से अंजुमन इस्लामियां कमेटी की अगुवाई में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाली गई। जुलूस मस्जिद से निकलकर नगर के मुख्यमार्ग से होते हुए पुराना पेट्रोल पंप तक गई, वहां से नया बस स्टैंड तक जाकर वापस मस्जिद में आकर खत्म हुई।
जुलूस के बाद जामा मस्जिद में इमाम नावेद आलम साहब के द्वारा परचम कुशाई की रस्म अदा कराई गई । इसके बाद इमाम नावेद आलम के द्वारा हिंदुस्तान में अमन व तरक्की के लिए विशेष तौर पर दुआ की गई। मस्जिद में पैगंबर साहब की व बड़े पीर साहब की मुये मुबारक की जियारत कराई गई हैं। सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक मुये मुबारक शरीफ की जियारत कराई गई।
जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बीजापुर, आवापल्ली, बासागुड़ा, नैमेड, फरसेगढ़ से भी पहुंचकर शामिल हुए थे। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था थी। अंजुमन इस्लामियां कमेटी बीजापुर ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया हैं। अंजुमन इस्लामियां कमेटी की तरफ से शाम को मुस्लिम जमात खाना में आम लंगर रखा गया हैं।
नात व क्विज कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन इस्लामियां कमेटी बीजापुर व महिलाओं के द्वारा छोटे व बड़े बच्चों के लिए तथा महिलाओं के लिए शनिवार व रविवार को अलग अलग नातिया मुकाबला व इस्लामी जनरल नॉलेज कंपीटिशन सहित व्यंजन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ का प्रोग्राम आयोजित किया था। इसमें पहला, दूसरे व तीसरे नंबर पर आने वालों बच्चों व बड़ो को जहां इनाम दिया गया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना इनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।