बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,13 सितंबर। पुन्यवाया से दंतेवाड़ा जा रहे बाइक सवार ग्रामीणों की जांगला के पास सडक़ दुर्घटना हो गई। इस घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक अन्य महिला व दो पुरुषों को गंभीर चोट लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के पुन्नवाया निवासी सोहनु कुहरामी पिता आयतु उम्र 30, उसकी पत्नी सोनी कुहरामी उम्र 25, मामा लच्छू व बहन फगनी के साथ एक बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा जा रहे थे। इसी बीच जांगला के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी घायलों को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहाँ इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई। वहीं सोहनु, फगनी व लछु को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया।
भैरमगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रमेश तिग्गा ने बताया कि सोनी के पैर में गंभीर चोट आई थी। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यहां मृतक का पीएम भी किया गया। उन्होंने बताया कि सडक़ दुर्घटना में घायल हुए अन्य सोहनु, फगनी व लछु को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।