बीजापुर
बीजापुर, 9 सितंबर। जिले में पिछले 24 घण्टे से ज्यादा समय से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड़ स्थित इन्द्रावती नदी का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है। इन्द्रावती नदी पहला वार्निंग अलर्ट लेबल को क्रॉस कर दूसरे वार्निंग लेबल पर पहुंच गया है। इन्द्रवती नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारे बसे लिंगापुर, चंदनगिरी व भटपल्ली सहित दर्जनों गांव के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के चलते भोपालपटनम ब्लाक के तिमेड स्थित इंद्रावती नदी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गया है। इंद्रावती नदी का लगातार जलस्तर बढऩे से पहला वार्निंग अलर्ट लेबल क्रॉस होकर दूसरे वार्निंग लेबल 13.820 मीटर तक पहुंच गया हैं। जबकि इंद्रावती नदी का डेंजर लेबल 16 मीटर है।
इधर, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इंद्रावती के किनारे बसे लिंगापुर, चंदनगिरी व भटपल्ली सहित दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि पानी लिंगापुर गांव की तरफ बढ़ रहा है।
भोपालपटनम एसडीएम यशवंत नाग ने बताया कि इंद्रावती नदी का जलस्तर जरूर बढ़ा है। लेकिन उससे लगे कोई भी गांव प्रभावित नहीं हो रहे हंै। उन्होंने बताया कि अलर्ट जारी करवाया गया है। एसडीएम नाग ने बताया कि इंद्रावती नदी का डेंजर लेबल 16 मीटर है। हर घण्टे की अपडेट ली जा रही है।