बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 8 सितंबर। बीजापुर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन मुस्लिम समाज ने सेवानिवृत्त शिक्षक व सस्थाओं में सेवा दे रहे शिक्षकों का सम्मान समरोह का भव्य आयोजन किया गया।
ऐसा पहली बार मुस्लिम समाज ने उस्तादों को सलाम शिक्षक सम्मान प्रोग्राम रखकर एक नई दिशा में काम करने की पहल की है। जिले के 23 शिक्षकों का शाल व प्रमाण पत्र, पेन डायरी देकर सम्मान किया गया।
सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के साथ कार्यक्रम में खास मेहमान के रूप में नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतिया व भाजपा के वरिष्ठ नेता जी. वेंकट उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों को नपाध्यक्ष बेनहुर रावतिया व भाजपा नेता जी. वेंकट के हाथों सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में जी. वेंकट ने कहा कि वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा शिक्षकों का सम्मान एक सराहनीय कदम है। मुझे खुशी हो रही है कि इस मौके पर हमारे बीच वरिष्ठ गुरूजन उपस्थित हैं जिनके आशीर्वाद से हम इस मुकाम पर हैं। मुस्लिम समाज के इस सम्मान से हम सभी अभिभूत हैं।
नपाध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादाई हैं। गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है। सेवानिवृत्त शिक्षक आरडी झाड़ी, डी.नागेश्वर, ए.सुधाकर, एसएस तेलम द्वारा अपने अपने अनुभव व कार्यों को साझा किया गया। साथ ही सभी शिक्षको ने मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। उस्तादों को सलाम कार्यक्रम में खास मेहमान के रूप में नपाध्यक्ष बेनहुर रावतिया व भाजपा वरिष्ठ नेता जी.वेंकट को भी आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया है।
इस शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज खान, बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद, संभाग अध्यक्ष साकिब खान, उपाध्यक्ष अय्यूब खान के मार्गदर्शन में संरक्षक इकबाल खान, जिलाध्यक्ष हां. असलम रजा, उपाध्यक्ष इमरान खान, शेख शमीम, वसीम (सिबली), मेहबूब, एजाज खान, शेख फारूख, मोहसिन खान, अलवाज, आफरीद, इदरीश खान, कबीर खान? के सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जाकिर खान द्वारा किया गया।
इन शिक्षकों का सम्मान
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के 23 शिक्षक सम्मानित हुए। सम्मान पाने शिक्षकों में आरडी झाड़ी, सतीश झाड़ी, एस. सिंधुमती, आरएस कुलदीप,एस. एस. तेलम, टी. पांडू राम, रफीक खान, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, डी. नागेश्वर, रेखा दास, सुलेखा खातून, शेख मकबूल, ए. सुधाकर, महबूबी, शाहिना परवीन, राजेश मिश्रा, प्रदीप साहनी,शशि उप्पल, सुखमती लेकाम, अकबरी खान, रजिया सुल्ताना शामिल रहे।