बीजापुर

छापा, डेढ़ लाख के फर्नीचर व सागौन लकड़ी जब्त
04-Sep-2024 2:53 PM
छापा, डेढ़ लाख के फर्नीचर व सागौन लकड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 सितंबर ।
अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने मद्देड़ नगर के घरों में छापा मार कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपये के फर्नीचर व सागौन चिरान जब्त किए हैं। 
एसडीओ नीतीश रावटे ने बताया कि सूचना मिली थी कि मद्देड़ वन परिक्षेत्र के मद्देड़ नगर के घरों में अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत मिलने पर सर्च वारंट जारी कर मद्देड़ निवासी सुरेंद्र एलल्ल के छापा मारा गया। जहां अवैध फर्नीचर निर्माण होना पाया गया। 

एसडीओ रावटे ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 16 नग सगौम ल_ा जो 0. 794 घनमीटर व 0.548 घनमीटर अवैध चिरान जब्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अवैध सागौन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व व डीएफओ बीजापुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र मद्देड़ द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

 


अन्य पोस्ट