बीजापुर

बीजापुर में किसान महापंचायत का आयोजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत सहित किसान नेता होंगे शामिल
03-Sep-2024 4:57 PM
बीजापुर में किसान महापंचायत का आयोजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत सहित किसान नेता होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 सितंबर। आगामी 11 सितंबर को बीजापुर में किसानों की महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सहित किसान नेता कार्यक्रम में शामिल होने बीजापुर पहुंच रहे हैं। महापंचायत की अनुमति के लिए किसान यूनियन जिला इकाई बीजापुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

यहां भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई बीजापुर के नेतृत्व में आगामी 11 सितम्बर को मिनी स्टेडियम में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व अन्य किसान नेता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

किसान यूनियन के बीजापुर जिलाध्यक्ष धन्नूर सम्बैया की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत, प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही की मौजूदगी में आज महापंचायत को लेकर विशेष बैठक आयोजित रखी गई थी। बैठक में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वागत कमेटी का गठन भी किया गया है, जो आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था व तैयारियां देखेगी। साथ ही महासचिव तेजराम विद्रोही के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सर्किट हाउस में 4 बजे पत्रकारों से मिलकर शाम 5 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। महापंचायत में पारित मांग पत्र की प्रस्ताव के साथ दूसरे दिन 12 सितंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

बैठक में नारायणपुर जिलाध्यक्ष रुबजी सलाम, दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष जयराम कश्यप, पंकज दुब्बा, कृष्णा कुरसम, शंकर चापा, गौरैया मरकाम, मिच्चा पाण्डु, सिंगराम टिंगे, सुरेश सोढ़ी, गजेंद्र ताती सहित बीजापुर, उसूर, भैरमगढ़ व भोपालपटनम ब्लॉक के सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट