बीजापुर

प्रधानपाठकों और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक
01-Sep-2024 10:37 PM
प्रधानपाठकों और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 1 सितंबर। संकुल प्राचार्य सकनापल्ली वरदल्ली पीलूर के आश्रित शालाओं के समस्त प्रधानपाठक और अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति की बैठक ली गई। इस बैठक की अध्यक्षता अरुण भगत अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवम विकास समिति ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य शाला में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु आने वाली समस्याओं का निराकरण किस तरह से किया जाये एवम विद्यालय विकास योजना का निर्माण कर उसके अनुरूप शालेय गतिविधियों को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकनापल्ली एवं वाढला के सरपंच उपस्थित थे।

सभी शाला समिति के अध्यक्षों ने एक स्वर में स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा अरुण भगत द्वारा शिक्षकों को शिक्षण कार्य  हेतु समर्पित रहने का निर्देश दिया गया।

बैठक में संकुल प्राचार्य रामदास कोरम, संकुल समन्वयक शेख मकबूल,शेखर अप्पाजी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नागेन्द्र पडि़शाला व्याख्याता ने किया।


अन्य पोस्ट