बीजापुर

मारपीट व गांव से बेदखल करने में शामिल नक्सली गिरफ्तार
31-Aug-2024 11:17 PM
मारपीट व गांव से बेदखल करने में शामिल नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 31 अगस्त। जनअदालत लगाकर ग्रामीण व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर गांव से बेदखल कर गांव छोडऩे के फरमान में शामिल मिलिशिया कमाण्डर को पुलिस ने  गिरफ्तार कर किया हैं।

पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाकर ग्राम जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार निवासी ग्रामीण सन्नू माड़वी एवं उनके परिजनों से मारपीट कर गांव से बेदखल कर गांव छोडऩे का फरमान जारी करने की घटना में नामजद आरोपियों की पता तलाशी में डीआरजी बीजापुर व जांगला थाना की संयुक्त टीम ग्राम गोंगला, पोटेनार, छोटेतुंगाली की ओर आरोपियों के धर पकड़ के लिए निकली थी।

 पोटेनार से टीम ने घेराबंदी कर घटना में शामिल मिलिशिया कमाण्डर सोमारू माड़वी (25) पोटेनार इचवाड़ा पारा थाना जांगला को पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सली के विरुद्ध जांगला थाना में विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया हैं।


अन्य पोस्ट