बीजापुर

सीईओ ने गृह प्रवेश में शामिल होकर बच्चों को आवास की चाबी के साथ उपहार दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 अगस्त । जिले के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना अपने बेघरों और बेसहारा को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य को प्राप्त कर रहा है। उसूर जनपद के एंगपल्ली ग्राम पंचायत के 4 अनाथ और नाबालिग भाई-बहनों को अंतत: उनके दिवंगत पिता के नाम से स्वीकृत पी एम आवास की पक्की छत का आसरा मिल गया।
जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत सचिव बी. बिच्चेम ने अपनी निगरानी और जिम्मेदारी में पीएम आवास बनवाया।
शनिवार को गृह प्रवेश के अवसर पर शामिल होते हुए सीईओ हेमन्त नंदनवार ने बच्चों के हाथों फीता कटवा कर प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी, साथ ही चारों बच्चों क्रमश गीता, रंजीता, आसनी और अनिरुद्ध को उपहार में नए कपड़े भी दिए। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों के सामने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने एवं बेहतर कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव की पीठथपथपाई ।
सचिव बी. बिच्चेम ने बताया कि हितग्राही स्व. शिवराम मट्टी की मृत्यु आवास स्वीकृति के 3 माह बाद हो गई थी , वहीं उनकी पत्नी की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी। चारों बच्चे के सर से कम उम्र में अपने मां-बाप का सहारा खो गया था। वर्तमान में यह अपने चाचा के पास ही रहते हैं।
जब यह बात जिला सीईओ को पता लगी तो उन्होंने आवास बनवाने मुझे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने प्रोत्साहित करने के साथ निर्देशित किया। अब आवास बनकर तैयार है मुझे भी आज यह काम कर बहुत खुशी मिली कि मैं किसी जरूरतमंद के काम आ पाया।