बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 अगस्त। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस नेताओं व सतनामी समाज के युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीजापुर में जेल भरो आंदोलन के तहत कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री व भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज अवलम व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के निर्देश पर बीजापुर कांग्रेसियों ने जेलभरो आंदोलन किया। यहां कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेसियों ने पहले बैठक की। इसके बाद यहां से मनोज अवलम व अंकित सिंह के अगुवाई में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी दर्ज कराई। इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री तथा भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नेताओं ने कहा कि जब तक उनके नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की रिहाई नहीं हो जाती, युवा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।
ज्ञात हो कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा व सतनामी समाज के युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में युकां व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीजापुर में जेलभरो आंदोलन किया और कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी। जहां मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कमलेश कारम, एजाज सिद्दीकी, कामेश मोरला, सियाराम समरथ, लक्ष्मण कड़ती, राजेश मांडवी, हरीश उरसा,संजय झाड़ी, सदाशिव राना, रितेश, महेश मोडिय़ाम, सुभाष, सत्यम मगनपल्ली, मगन प्रबुलिया, संदीप काकेम, सदाशिव एगड़े, संतोष कुडिय़ाम, राजेश चिपनपल्ली, विजय तलाकी व विनोद ताल्लुकदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।