बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 अगस्त। नक्सलियों ने बीती रात मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। नक्सली वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात गंगालुर थाना क्षेत्र के पुसनार गांव में नक्सलियों ने मुखबीरी के शक में ग्रामीण लांचा पुनेम की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है।नक्सलियों ने जिस ग्रामीण की हत्या की है, वह बुजुर्ग है, और वह जमीदार है। नक्सलियों ने हत्या के बाद वहां एक पर्चा भो छोड़ा है। जिसमें नक्सलियों ने लिखा है कि 4 बार जनअदालत लगाकर जमींदार को समझाया गया था कि पुलिस की मुखबिरी न करें, लेकिन ये लगातार पुलिस की मुखबिरी कर रहा था। जिसके चलते इसे मौत की सजा दी गई है। नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई थी।