बीजापुर

2 फर्नीचर मार्ट में वन विभाग की दबिश, 56 हजार के सागौन जब्त
23-Aug-2024 10:12 PM
2 फर्नीचर मार्ट में वन विभाग की दबिश, 56 हजार के सागौन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 23 अगस्त। नगर में संचालित दो फर्नीचर मार्ट में दबिश देकर वन विभाग ने अवैध रूप से पाये गये सागौन को जब्त कर लिया है। जब्त की गई सागौन की कीमत छप्पन हजार रुपये के बताई गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर नगर में संचालित कुछ फर्नीचर मार्ट में अवैध फर्नीचर की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना पर बीजापुर वन परिक्षेत्र ने अमानपारा के सुनील शर्मा के यहां छापा मारा गया। यहां से वन अमले ने 37 नग सागौन जो 0. 630 घनमीटर है। जिसकी कीमत 45840 रुपये है। वहीं शांतीनगर के कन्हैया दुर्गम के यहां से 10 नाग सागौन जो 0.189 घनमीटर है। जिसकी कीमत 10280 रुपये कुल 56120 रुपये के सागौन वन अमले ने जब्त किये हैं।

 बीजापुर सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि नगर में अवैध सागौन के फर्नीचर की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर नगर के कुछ फर्नीचर मार्ट में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें अमानपारा में सुनील शर्मा व शांतीनगर में कन्हैया दुर्गम के यहां से अवैध सागौन बरामद किए गए हैं। जिसकी कुल कीमत 56120 रुपये हैं। रेंजर अशोक द्विवेदी ने बताया कि दोनों का पीओआर काटा गया हैं। सागौन को जब्त कर डिपो लाया गया हैं।


अन्य पोस्ट