बीजापुर

बासागुड़ा पोटाकेबिन के छात्र की बीमारी से मौत
21-Aug-2024 5:16 PM
बासागुड़ा पोटाकेबिन के  छात्र की बीमारी से मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बीजापुर, 21 अगस्त।
आज जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा में स्थित बालक आवासीय विद्यालय बासागुड़ा में अध्यनरत एक छात्र की मौत हो गई है। हालांकि छात्र की मौत कैसे और किस बीमारी से हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। 

खबर के मुताबिक बालक आवासीय विद्यालय बासागुड़ा में दूसरी कक्षा में अध्यनरत छात्र मड़कम देवा पिता मड़कम नंदा (8 वर्ष) की आज जगदलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

बताया गया है कि छात्र कुछ दिनों से बीमार था। उसका पिछले पांच दिनों से बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार की सुबह अचानक तबियत ज्यादा बिगडऩे से उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
 बताया गया है कि छात्र ग्राम सेंड्राबोर का रहने वाला था। हालांकि छात्र की मौत किस बीमारी से हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


अन्य पोस्ट