बीजापुर

जवानों को महिलाओं ने बांधा रक्षासूत्र
19-Aug-2024 10:07 PM
 जवानों को महिलाओं ने बांधा रक्षासूत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 19 अगस्त। अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात जवानों को स्थानीय महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्यौहार मनाया है। चेरपल्ली सीआरपीएफ कैम्प और गोटाईगुड़ा सीएफ कैम्प में आसपास की ग्रामीण महिलाओं ने राखी बांधी।

रक्षाबंधन के दिन गांव की महिलाएं राखी की थाली सजाकर सीआरपीएफ कैम्प पहुंचीं और वहां तैनात सभी पुलिस भाइयों का मुँह मीठा कर उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया।

 बी 170 सीआरपीएफ कमांडेंट राजा रमन सर्कार के निर्देश पर असिस्टेंट कमांडेंट संदीप कुमार और अन्य जवानों ने मिलकर राखी बंधवाने सहयोग किया है।  कैम्प में बहनों के द्वारा बाँधी गई राखी के बाद जवानों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आई।


अन्य पोस्ट