बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 11 अगस्त। बारेगुड़ा के एक किसान के खेत में बैल घुसने से हुए विवाद को सुलझाने रविवार को हुई बैठक में आरोपी ग्रामीण ने चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन ग्रामीण घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि शनिवार को एक किसान के खेत में बैल घुसने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। जिस पर आरोपी नरेन्द्र कावटी ने मृतक मोरला बनैय्या के पुत्र को बेरहमी से मारा। उसके बाद गांव वालों ने बैठक कर मामले की तस्दीक करने का निर्णय लिया। रविवार की सुबह बैठक बुलाई गई। तकऱीबन 200 से अधिक ग्रामीण बैठक में मौजूद थे।
बैठक में बात शुरू करते ही आरोपी नरेन्द्र कावटी ने मृतक मोरला बनैय्या के बेटे को जान से मारने के लिए सामने घसीट दिया, उसके बाद अपने बेटे को बचाने सामने आए पिता मोरला बनैय्या पर धारदार हत्यार से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई उसकी पत्नी चंद्रकला भी घायल हो गई, उसके सिर में चोट आई है।
हमलावर को रोकने आए चलपत लम्बाड़ी, शैलेन्द्र लम्बाड़ी, गोपाल लम्बाड़ी भी घायल हो गए। ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों पक्ष को छुड़वाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोरला बनैय्या को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में घायलों का उपचार किया। घायलों को मामूली चोट आई है। मृतक की माँ, पत्नी और उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, पुलिस ने मामला कायम कर जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने आरोपी नरेन्द्र कावटी को पकडक़र थाने में सुपुर्द कर दिया।
खेत में हुए विवाद को सुलझाने हुई बैठक में बैठे ग्रामीणों के बीच में नरेन्द्र कावटी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। हमलावर पहले से हत्या की साजिश रचते हुए अपने साथ हथियार लाया था। बताया जा रहा है कि घटना सुबह कऱीब 9 बजे की है।
घटना होने के बाद बारेगुड़ा इलाके में मातम फैल गया।