बीजापुर

नाले के पास मिली युवती की लाश, जांच
11-Aug-2024 10:50 PM
नाले के पास मिली युवती की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 11 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्हाईगुडा नाले के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया हैं। पुलिस युवती के मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि नयापारा शिविर में रह रही सरस्वती कडिय़ामि (30) रोजाना रोपाई करने अपने खेत जाया करती थी। शनिवार की सुबह भी वह अपने खेत रोपाई के लिए गई थी, लेकिन दोपहर तक वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद युवती के पिता व भाई ने थाना आकर इसकी सूचना दी।

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद टीम रवाना की गई। आसपास खोजबीन करने के बाद पुलिस को युवती का शव कन्हाई गुडा नाला के पास फंसा हुआ मिला। पुलिस ने वहां से शव बरामद कर लिया है।  टीआई शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


अन्य पोस्ट