बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 अगस्त। एनटीपीसी कोरबा में 17 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में डीएफए डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन बीजापुर एवं डीएफए बस्तर के बीच मैच खेला गया था। जिसमें डीएफए बस्तर ने 5 - 0 से जीत दर्ज की।
इससे पहले लीग मैच में डीएफए बीजापुर ने डीएफए रायपुर एवं डीएफए दुर्ग को हराकर फाईनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला डीएफए बस्तर से हुआ था।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के आधार पर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम का चयन किया जाना था। जिसके कैम्प के लिये तीस खिलाडिय़ों का चयन किया गया।जिसमें बीजापुर के आठ खिलाडिय़ों का चयन हुआ था।
कैम्प 21 जुलाई से 7 अगस्त तक एनटीपीसी कोरबा में लगाया गया था। कैम्प के बाद तीस खिलाडिय़ों में से बाईस खिलाडिय़ों का चयन स्किल के आधार पर नेशनल टीम के लिये किया गया, जिसमें बीजापुर के सात खिलाडिय़ों का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिए हुआ, जिसमें प्रेमा यालम, सुजाता कोर्राम, कौशल्या हपका, मुस्कान यालम, दीपिका, माधवी और जहान्वी शामिल हंै। छत्तीसगढ़ की टीम बीते दिनों कोरबा से आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुई।
छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम के कोच के रूप में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की कोच ज्योति यादव एएफसी ‘सी’ लाइसेंस एवं एन आई एस को हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है।
कलेक्टर अनुराग पांडेय, सीईओ ज़िला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर एव ज़िला खेल अधिकारी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


