बीजापुर

बीजापुर, 8 अगस्त। भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे कन्या छात्रावास में पढऩे वाली एक छात्रा की मौत हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. आनंद जी सिंह ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है। विभाग की ओर से दो टीम बनाकर रवाना किया गया। चूंकि बेदरे में नेटवर्क की समस्या है। वहां की अधीक्षिका से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। टीम के आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारण का पता चल पाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों से छात्रा की तबीयत ठीक नहीं थी। बेदरे कन्या छात्रावास की अधीक्षिका कमला ताडो है। हालांकि छात्रा की मौत किस बीमारी से हुई है और इलाज में अधीक्षिका ने किसी तरह की लापरवाही बरती है या नहीं, यह जांच का विषय है।
जुलाई में मलेरिया से हुई थी दो बच्चियों की मौत
ज्ञात हो कि पिछले महीने 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच मलेरिया की बीमारी से दो मासूम बच्चियों की मौत हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री को बीजापुर आना पड़ा था।