बीजापुर

पंचायत व अस्पताल की नाली जाम, स्कूल परिसर में भरा पानी
08-Aug-2024 10:42 PM
पंचायत व अस्पताल की नाली जाम, स्कूल परिसर में भरा पानी

एक दिन की करनी पड़ी छुट्टी, दुधेड़ा आश्रम में शिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम/बीजापुर, 8 अगस्त। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के मद्देड़ में संचालित बालक एवं बालिका प्रायमरी स्कूल इन दिनों पंचायत व अस्पताल भवन के बगल में होने का खामियाजा भुगत रहा है। वहां के नालियों को जाम कर दिए जाने से पानी स्कूल परिसर में जाम होकर स्वीमिंगपूल में तब्दील हो गया है। इसके चलते बच्चों को स्कूल से छुट्टी भी दे दी गई।

बताया गया है कि मद्देड़ में संचालित बालक बालिका प्रायमरी स्कूल बारिश होते ही वहां का परिसर पानी से भर जाता है। इससे न केवल बच्चों को परेशानी हो रही है, बल्कि शिक्षकों को भी इससे समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया है कि स्कूल परिसर से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। दरअसल, स्कूल के बगल से पंचायत व अस्पताल भवन बने हंै। वहां के नाली जाम होने से निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे बारिश का पानी स्कूल परिसर में जाम हो रहा है।

 संस्था के शिक्षक पुप्पाल अंशुरिया व शिक्षिका मंजू रापर्ति ने बताया कि स्कूल परिसर में पानी भरे होने से एक दिन बच्चों को छुट्टी देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में जलभराव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

स्कूल को किया आश्रम में शिफ्ट

इधर, भोपालपटनम में आयोजित पालक सम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण कर वहां स्थिति को देख दोनो स्कूलों को मद्देड़ में स्थित  दुधेड़ा आश्रम में शिफ्ट कर संचालित करने का मौखिक आदेश दिये हैं।


अन्य पोस्ट