बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 8 अगस्त। ब्लॉक के गोरला पंचायत के मीनूर गांव में राशन पहुंचाने जनपद पंचायत सीईओ दिलीप उइके ने खुद कमान संभाली है। ग्रामीणों के लिए राशन सामग्री लेकर बहती नदी में बोट व लाइफ जैकेट की मदद से गांव पहुंचे।
लगातार हो रही बारिश के चलते गोरला और मीनूर के बीच बहती चिंतावागु नदी उफान पर है। ग्रामीण गंज के सहारे नदी को पार कर अपनी जन जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन यह उनकी मजबूरी भी है।
ज्ञात हो कि मीनूर गांव का राशन दुकान गोरला गांव में संचालित हो रहा है। ग्रामीणों को हर माह राशन लेने लंबी दूरी पैदल तय कर गोरला आना पड़ता है। उफनती नदी में ग्रामीण गंज की मदद लेते हैं।
गंज के सहारे ग्रामीण नदी को पार कर राशन सामग्री और जरूरी सामानों को ले जाते हैं। मीडिया के द्वारा लगातार खबरों को प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर ने मंगलवार को चिंतावागु नदी का दौरा कर वस्तविकता से परिचित हुए और तत्काल राहत पहुंचाने एसडीएम व जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
नदी के बीच से दोनों ओर बंधवाई रस्सी
जनपद सीईओ ने चिंतावागु नदी के बीच से दोनों तरफ रस्सी बंधवाई है। कुछ हद तक रस्सी को पकडक़र ग्रामीण पार हो सकेंगे, यह व्यवस्था फिलहाल अभी के लिए की जा रही है। सीईओ ने ग्रामीणों को राहत सामग्री सहित दोनों तरफ चेतावनी बोर्ड की भी व्यवस्था की है। फिलहाल अभी ग्रामीणों को पार होने से मना किया गया है।