बीजापुर

शिव मंदिर में चोरी, दानपेटी से नगदी पार
06-Aug-2024 10:31 PM
शिव मंदिर में चोरी, दानपेटी से नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 6 अगस्त। नगर के हृदय स्थल में स्थित शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की है।

शिव मंदिर के कोषाध्यक्ष पी. दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला और दानपेटी का ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद हमने इस चोरी की घटना का एफआईआर बीजापुर कोतवाली में दर्ज करवा दिया है।

आगे उन्होंने बताया कि सावन मास होने के कारण भक्तों की अच्छी खासी भीड़ मंदिर में देखने को मिल रही थी। हर सोमवार को संध्या के समय मंदिर में पूजा पाठ व भजन का आयोजन भी किया जाता है।

बीजापुर टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि हमारे पास शिव मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिली है और इस घटना के विरुद्ध में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है। घटना रात को 10 से सुबह 5 बजे के बीच की है। चोरों ने रॉड से मंदिर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोडक़र नगद राशि पर हाथ साफ किया है। 

मंदिर के कोषाध्यक्ष के मुताबिक 20 हजार से अधिक की  राशि दानपेटी में जमा थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकडऩे की बात थाना प्रभारी ने कही है।

पहले भी मंदिर में हो चुकी है दो बार चोरी

इससे पहले भी शिव मंदिर में चोरों ने दो बार चोरी कर चुके हैं। हालांकि इससे पहले चोरों ने कभी दानपेटी के रखे नगद रुपयों की चोरी नहीं की थी, लेकिन इस बार चोरों ने दानपेटी पर भी हाथ साफ कर दिया है।


अन्य पोस्ट