बीजापुर

नदी में बहा ग्रामीण झाडिय़ों में फंसा, सुरक्षित निकाला
04-Aug-2024 4:52 PM
नदी में बहा ग्रामीण झाडिय़ों में फंसा, सुरक्षित निकाला

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,4 अगस्त। भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के सतवा घाट से में बहे एक ग्रामीण को बाढ़ बचाव दल ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। ग्रामीण बहकर झाडिय़ों में फंस गया था।

खबर के मुताबिक भैरमगढ़ के इन्द्रावती नदी के सतवा घाट में डोंगी में सवार होकर चार ग्रामीण नदी पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक डोंगी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार चार ग्रामीणों में से एक तीन ग्रामीण तैरकर नदी पार कर लिए, किंतु एक ग्रामीण पिलसाय बरसा निवासी बेलनार नदी के बहाव में बहकर झाडिय़ों जा फंस गया था।

तहसीलदार भैरमगढ़ की सूचना पर बाढ़ बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बचाव दल रेस्क्यू कर घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर झाडिय़ों में फंसे ग्रामीण पिलसाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बचाव दल में कृष्ण देव चालकी, इंदर मांझी, दशरू कुंजाम, सुरेश मोडिय़म, मुन्ना राम उरसा, मनीराम, रामचंद्र पवार व रमेश कुंजाम शामिल रहे।


अन्य पोस्ट