बीजापुर

विस्फोटक के साथ दो नक्सली बंदी
03-Aug-2024 10:34 PM
विस्फोटक के साथ दो नक्सली बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 अगस्त। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों के जवानों ने जारपल्ली के जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक व पाम्पलेट बरामद किया गया हैं।

पुलिस के मुताबिक कोबरा व थाना पामेड़ की संयुक्त पार्टी जारपल्ली व एमपुर की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान जारपल्ली से गट्टूपल्ली हुरैया निवासी जारपल्ली व मडक़म हिड़मा निवासी जारपल्ली थाना पामेड़ बीजापुर को पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। पामेड़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट