बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 जुलाई। दैनिक वेतनभोगी वन कर्मी संघ के प्रांतीय आह्वान पर दैवेभो वनकर्मी नियमितीकरण व स्थायीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार से अपने कार्यालय में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हंै। शासन द्वारा मांगें पूरी न किये जाने पर प्रदेश के दैनिक वन कर्मचारी संघ द्वारा विधायक बंगला का घेराव करेगा। इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
दैनिक वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव व सचिव सहित जिला पदाधिकारियों ने बताया कि शासन से वन कर्मियों ने क़़ई बार मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगियों को अन्य विभागों के समान मानदेय मिलना चाहिए। जबकि विभाग में 10-15 वर्षों से कार्यरत दैनिक वन कर्मचारी में वाहन चालक, वन सुरक्षा कर्मी, दैनिक श्रमिक, कम्प्यूटर आपरेटर,कार्यालय सहायक, तेंदूपत्ता सुरक्षा श्रमिक जो वर्षों से सेवा दे रहे है। उनकी नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं हुई। विभाग में कुशल व अकुशल दैनिक वेतनभोगी है, इनका नियमितीकरण करना प्रमुख मांग है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश वन कर्मचारी संघ के आव्हान पर यह हड़ताल क्रमबद्ध तरीके से चलता रहेगा। अभी हम काली पट्टी लगाकर काम कर रहे है। आगे प्रांतीय निर्देश पर रणनीति बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के समस्त दैनिक वन कर्मचारी संघ द्वारा काली पट्टी लगाकर काम किया जा रहा है।