बीजापुर

बेहतर व्यवस्था पर शिक्षिका को मिली शाबाशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 जुलाई। जिले में शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मुहीम में जूटे कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बुधवार को गंगालूर इलाके का दौरा कर प्राथमिक शाला नयापारा पदेड़ा का औचक निरीक्षण किया। संस्था पहुंचकर बच्चों की उपस्थिति देखी और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।
स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत भोजन मीनू, टाइम टेबल, साफ-सफाई और कक्षों को व्यवस्थित रखने पर शिक्षक संजय साहू, शिक्षिका सुमित्रा मोलचेतला को बधाई दी और बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। यहां बच्चों के कक्ष में जाकर कलेक्टर ने खेल-खेल में ‘‘क ख ग’’ का पाठ पढ़ाया और विषय वस्तु की जानकारी ली। यहाँ बच्चों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर स्थानीय बोली में ‘‘मोडील कुड़ील कुसूर मोर मामा’’ गीत सुनाया, जिसे सुनकर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त कर नियमित पढ़ाई के लिए हौसला बढ़ाया।
मध्यान्ह भोजन में मीनू अनुसार भोजन नहीं परोसने पर समूह के राशि में कटौती के निर्देश कलेक्टर ने दिये । यहाँ स्कूल भवन निर्माण में गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम जागेश्वर कौशल और डीएमसी एम. वी. राव भी मौजूद रहे।