बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 21 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। यह राशि सीधे किसानों के खातों में जमा की गई। मोदी के उद्बोधन को किसान टेलीविजन के माध्यम से सुने।
कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों के आमंत्रण पर वरिष्ठ भाजपा किसान नेता नीलम गणपत, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रिंकी परस्ते, भाजपा महामंत्री जीयल लक्ष्मीस्वामी, और क्षेत्र के किसान बन्धु उपस्थित रहे।
इस दौरान गिरिजा शंकर तामड़ी ने किसानों को समझाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी लाभान्वित हो अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलेगा। आगे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अपनी बहुमूल्य उपजाऊ भूमि की परीक्षण करवायें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को पीएम मृदा परीक्षण योजना लाये जिसमें मृदा का परीक्षण कर किसानों को अपनी उपजाऊ भूमि पर कितनी मात्रा में रासायनिक एवं जैविक खाद का उपयोग करना ये जानकारी दी जाती है।
सारे किसान रासायनिक खाद की उपयोग मनमानी तारीके से ज़रूरत से ज़्यादा छिडक़ाव कर मृदा की प्रकृतिक शक्ति को ख़त्म कर रहे हैं, उसे रोकना अनिवार्य है ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और स्वस्थ्य भी सुरक्षित रहे। वर्षों से लम्बित मट्टीमरका में डैम का निर्माण कार्य के लिए किसानों संगठित होने को कहा ताकि क्षेत्र के किसानों को बारहमासी फसल उपज कर सकेंगे। जल्द ही कृषक संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री जी समक्ष आवेदन प्रस्तुत करेंगे ।