बीजापुर
गाज से 6 मवेशियों की मौत
12-Jun-2024 10:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जून। मंगलवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से छ: मवेशियों की मौत हो गई है। घटना बड़े तर्रेम की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात बड़े तर्रेम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वहां के किसान पद्दम सतेन्द्र, मंगलू , कडती जोगा, सोमलू ,कडती सुकलू, गुट्टा ,कडती ,बुधरी, लखमा ,पदम आयती, पोदिया, पदम सोमलू , गुट्टा, उयका बुधरी व बुधरू के मवेशियों की मौत हो गई है। तहसीलदार उसूर सूर्यकांत धरत ने बताया कि घटना की खबर लगने के बाद राजस्व निरीक्षक का दल मौके पर पहुंचकर पंचनामा लेकर प्रकरण तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जांच पडताल कर राजस्व पुस्तक परिपक्व के तहत मुआवजा दी जाएगी।
ज्ञात हो कि मंगलवार की देर रात बीजापुर जिले में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे