बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 जून। बीजापुर जिले के मिरतुर व जांगला थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने छसबल कंपनी कमाण्डर की हत्या, जिओ टावर में आगजनी सहित अन्य वारदातों में शामिल रहे 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जांगला व कुटरू थाना की संयुक्त कार्रवाई में बेंचरम व बड़ेतुंगाली से 1 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष बोटी माड़वी निवासी मावलीपारा बेंचरम को पकड़ा गया हैं। वह वर्ष 2012 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा।
जनताना सरकार उपाध्यक्ष बुदरू वाचम निवासी मावलीपारा बेंचरम। वह वर्ष 2015 से सक्रिय रहा। छसबल कंपनी कमाण्डर दरभा की हत्या में शामिल 20 हजार के उद्दोषित ईनामी मिलिशिया सदस्य मुन्ना राम पोडियामी निवासी डोंगरपारा जैगुर। वर्ष 2015 से सक्रिय। इसकी गिरफ्तारी के लिए बस्तर आईजी ने 20 हजार का ईनाम उद्दोषित किया था।
मिलिशिया सदस्य पोदिया मुडामी डोंगरी पारा बेंचरम। वर्ष 2005 से सक्रिय रहा। मिलिशिया सदस्य रामलू उरसा पटेलपारा बड़े तुंगाली। वर्ष 2022 से सक्रिय रहा। मिलिशिया सदस्य बिज्जा उरसा पटेलपारा। वह वर्ष 2023 से सक्रिय रहा।
वहीं मिरतुर थाना क्षेत्र के केतुलनार व एड़समेटा के बीच नाला के पास 3 नक्सली एवं 3 विधि से संघर्षरत बालकों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य सतीश मरकाम निवासी जप्पेमरका। वह वर्ष 2018 से सक्रिय है। गंगालूर एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य शांति पोटाम पेरमापारा पुसनार। वर्ष 2013 से सक्रिय है। गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्या रीना ओयाम निवासी स्कूल पारा पेद्दाजोजेर। वह वर्ष 2015 से सक्रिय हैं।
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से शासन विरोधी नारे , बहिष्कार, जन विरोधी नारों व बंद के आव्हान के पाम्पलेट व बैनर बरामद किया गया। इसके साथ ही दो नाबालिग बालक व एक बालिका को पकड़ा गया हैं। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ कुटरू व जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया हैं। वही प्रकरण में पकड़े गए विधि से संघर्षरत बालक व बालिका को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।