बीजापुर

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक मौत, 2 जख्मी
24-May-2024 3:10 PM
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक मौत, 2 जख्मी

भोपालपटनम, 23 मई। गुरुवार दोपहर बीजापुर पटनम नेशनल हाइवे संगमपल्ली पोटाकेबिन के पास मोड़ में ट्रक ने बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे में मौके पर उसकी मौत हो गई, वहीं बाइक सवार महिला और बच्ची घायल हो गए। गिलगिचा निवासी टिंगे रमेश अपनी भाभी और भतीजी के साथ भोपालपटनम किसी काम से आकर अपने घर वापस जा रहे थे, तभी बीजापुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में चालक टिंगे रमेश को सर पर गहरी चोट आई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट