बीजापुर

विस्फोटक के साथ एक नक्सली गिरफ्तार
17-May-2024 10:29 PM
विस्फोटक के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 मई। सुरक्षा बल के जवानों ने विस्फोटक के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया।

 जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत कुटरू थाना व छसबल दरभा की संयुक्त टीम दरभा क्षेत्र में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य व सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस बीच सूचना के आधार पर ग्राम फुल्लोड़ जांगला थाना निवासी सुखराम कवासी को तलब किया गया। जिसके द्वारा दरभा जंगल में छुपाकर रखा गया एक टिफिन बम मय डेटोनेटर बरामद किया गया।

पकड़ा गया सुखराम के खिलाफ कुटरू थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट