बीजापुर
आईईडी की चपेट में 2 बच्चों की मौत
14-May-2024 10:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 14 मई। जिले के इंद्रावती नदी पार के ओड़सा पारा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आई है। खेत में खेल रहे दो नाबालिक बच्चे आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक उन्हें प्रारंभिक सूचना मिली है कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी पार बसे बोडग़ा गांव के ओड़सापारा में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ग्राम बोडग़ा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम उम्र लगभग 13 एवं बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम उम्र लगभग 11 की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद भैरमगढ़ थाना द्वारा गांव वालों से संपर्क कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे