बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 मई। जिले के कुटरू में बीती रात एक किराना की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
कुटरू तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुटरू में बेदरे जाने वाले मार्ग पर विजय आनंद नाम के एक किराना व्यवसायी की दुकान में बीती रात आग लग गई। इस आगजनी से दुकान में रखा करीब 80 फीसदी से ज्यादा सामान जलकर खाक हो गया हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।
तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में कुटरू में बिजली गुल होने की वजह से दुकानदार ने दुकान में मोमबत्ती जला रखा था। जाते वक्त दुकानदार ने मोमबत्ती बुझाना भूल गया और रात तकरीबन 11 बजे के आसपास आग भडक़ उठी और दुकान में रखा सामान व बड़ा फ्रीजर जलकर जलकर खाक हो गया।
तहसीलदार ने बताया कि पटवारी मौके पर गये हुए है। पंचनामा व प्रकरण तैयार कर उच्च उच्च अधिकारियों के यहां पेश करेंगे।