बीजापुर

35 नन्हें रोजदारों की हौसला अफजाई, तोहफा देकर सम्मानित
05-May-2024 3:04 PM
35 नन्हें रोजदारों की हौसला अफजाई, तोहफा देकर सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 5 मई।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन बीजापुर द्वारा जिले के 35 नन्हें रोजदारों बच्चों का इस्तकबाल कर तोहफा देकर सम्मानित किया गया। 
पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज ख़ान के निर्देश पर नन्हें रोजदारों का प्रोग्राम किया जा रहा है। इसी के तहत बस्तर संभाग के अध्यक्ष साकिब खान, संभाग प्रभारी फिरोज नवाब तथा संभागीय सचिव के मार्गदर्शन में  शुक्रवार शाम को नन्हें रोजदारों का इस्तकबाल कर फाउंडेशन की ओर से तोहफा देकर हौसला अफजाई की गई। 

नन्हें रोजदारों के जज्बे पर हाफिज असलम खान ने कहा कि आने वाले समय में बच्चे ज्यादा से ज्यादा रोज़े रखे, यह वेलफेयर फाउण्डेशन की हौसला अफजाई है। 
इस प्रोग्राम में संभागीय उपाध्यक्ष मो. अय्यूब खान के द्वारा बीजापुर के अंजुमन जमात खाना में सभी बच्चों को पेश इमाम नावेद आलम, अंजुमन कमेटी के नायब सदर इकबाल खान, सेकेट्री एजाज सिद्दीकी, नायब सेकेट्री आशिफ सिद्दीकी, खजांची शेख फारुख, नायब खजांची इदरीश खान, पूर्व सेकेट्री जाकिर खान, हाफिज असलम खान के हाथों तोहफे दिए गए।  जमात के  अनवर खान, मुख्तार खान, तौकिर खान, इमरान खान (गोलू), मोहसिन खान के सहयोग से शानदार कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। नन्हें रोजदारों बच्चों ने भी तोहफे लेकर खुशी जाहिर की। नन्हें रोजदार प्रोग्राम में बच्चों के इनके घर के मुखिया भी साथ आये थे। 

इस प्रोग्राम में कमेटी मेंबर्स, समाज के प्रमुखों व बच्चों के लिए नाश्ते तथा ठंडा पेय पदार्थ की भी व्यवस्था रही। तपती गर्मी में भी नन्हें रोजदार प्रोग्राम को कामयाब बनाने में  नौजवान साथियों आदिल खान, इमरान,आरिफ खान, फिरोज खान,आफरीद खान का खास सहयोग मिला।
 


अन्य पोस्ट