बीजापुर

मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डी कवासी
21-Apr-2024 8:33 PM
मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डी कवासी

 मौके से कंटरी मेड बंदूक व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

बीजापुर, 21 अप्रैल। रविवार की सुबह भैरमगढ़ ब्लाक के केशकुतुल के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने खूंखार  नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष गुड्डी कवासी को मार गिराया हैं। मारे गये नक्सली पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक के केशकुतुल व केशामुंडा के जंगल में डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरु व अन्य 15 से 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शनिवार को डीआरजी की टीम अभियान पर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान रविवार की सुबह 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने खूंखार नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष गुड्डी कवासी पिता आयतु उम्र 34 निवासी कोटमेटा थाना जांगला को मार गिराया हैं।

पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं। मारा गया नक्सली हत्या व आईईडी ब्लास्ट के कई मामले में शामिल था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से सर्चिंग के दौरान 1 कंटरी मेड बंदूक, कुकर बम, कॉर्डेक्स वायर, फ्यूज, डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक, पटाखा,नक्सली वर्दी बेल्ट, पि_ू, नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की हैं।


अन्य पोस्ट