बीजापुर
भाजपा नेता की नक्सल हत्या
02-Mar-2024 5:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 मार्च। भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रहे तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
सूत्रों के मुताबिक तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलोमीटर दूर तोयनार गये हुए थे। कटला शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार गर्दन व छाती पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
नक्सली हमले से गंभीर रूप से घायल हुए तिरुपति को जिला अस्पताल लाया गया।, जहां उनकी मौत हो गई। कटला की मौत खबर से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं खबर सुनते ही उनके रिश्तेदार, राजनीतिक दल व नागरिक अस्पताल पहुंचने लगे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे