बीजापुर

शहीद जवान को दी सलामी
26-Feb-2024 10:21 PM
शहीद जवान को दी सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 फरवरी। रविवार को मिरतुर थाना क्षेत्र के छसबल बेचापाल कैम्प में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से शहीद हो गये। उन्हें सोमवार को बीजापुर स्थित नये पुलिस लाईन के शहीद स्मारक में सलामी व श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद की सलामी में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज ओपी पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अफसर, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।  वहीं श्रद्धांजलि में शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव के पुत्र उपेंद्र यादव भी शामिल थे। उपेंद्र वर्तमान में 16वीं बटालियन छसबल नारायणपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इसके बाद शहीद के शव भिलाई के लिए रवाना किया गया।

 शहीद राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर उनके 32ई, सडक़-3, सेक्टर-2 स्थित निवास लाया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा भी आज दोपहर 1 बजे भिलाई पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। मध्यान्ह ढाई बजे राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर ससम्मान उनके गृह ग्राम असनवार, पोस्ट ताखा जिला बलिया उत्तरप्रदेश रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट