बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 9 फरवरी। तारलागुड़ा क्षेत्र के 28 शिक्षकों को एपीसी श्रीनिवास एटला ने शो काज नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए हंै।
चन्दूर संकुल के कन्या आश्रम भद्राकाली, पूर्व माध्यमिक शाला भद्रकाली, स्वामी आत्मानंद स्कूल, पोटा केबिन तारलागुडा, प्राथमिक शाला तारूड के निरीक्षण के दौरान में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गई। शिक्षक डायरी का संधारण नहीं होना, विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रदर्शित नहीं होना तथा संस्थाओं में साफ सफाई सही नहीं पाया गया।
इस लापरवाही पर एपीसी श्रीनिवास एटला के द्वारा बीएओ कार्यलय से इन स्कूलों के समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को शो काज नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर सुधार करने के सख्त निर्देश दिये गये हंै।
सुधार नहीं करने की स्थिति में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान संकूल के संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने के कारण एवं संकुल के स्कूलों में देखे गये अव्यवस्थाओं के लिये सीएसी के जी यादगिरी को भी नोटिस जारी कर इस तरह की पुनरावृत्ति न होने एवं संकुल की व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिये गये है।
एपीसी ने जारी किया शो काज नोटिस
क्षेत्र के 12 पोटाकेबिन अनुदेशक 15 स्कूली शिक्षक और एक सीएसी को शो काज नोटिस जारी हुआ है। स्कूल व आश्रमों में बच्चों की उपस्थिति 40 प्रतिशत से भी कम रही। इस बात को लेकर एपीसी ने बताया कि बच्चों का राशन कार्ड में अंगूठा लगाने का कार्य चल रहा है, उस कारण से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
ये रही अनियमितताएं
स्कूलों में शिक्षक डायरी भरी हुई नहीं मिली। पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं मिली। शालाओं में साफ व्यवस्था दुरुस्त नहीं रही। पंजियों का संधारण ठीक ठंग से नहीं रहा।
एक संस्था मिली ठीक
प्राथमिक शाला मेटलाचेरु की व्यवस्थाएं ठीक रही व साफ सफाई, पाठ्यक्रम पंजी शिक्षक डायरी सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस संस्था की अधिकारियों ने प्रशंसा की है।