बीजापुर

हत्या में शामिल फरार मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
04-Feb-2024 8:39 PM
हत्या में शामिल फरार मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 फरवरी।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत शनिवार को सीआरपीएफ सारकेगुड़ा कैम्प व बासागुड़ा थाना की संयुक्त कार्रवाई में ग्रामीण की हत्या में शामिल एक फरार मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीण रामैया दासर की हत्या में शामिल फरार आरोपी सोयम बाबूराव (33)को गिरफ्तार किया गया। 

ज्ञात हो कि 21 सितंबर 2020 को ग्रामीण रामैया दासर पिता नरसैया दासर निवासी माँझीपरा पुतकेल को पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों के बड़े कैडर के साथ मिलकर हत्या करने की घटना में शामिल था। पकड़ा गया आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुन: वह क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने व नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई का कार्य कर रहा है।

सूचना के आधार पर दबिश देकर उक्त फरार आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गये फरार आरोपी के विरुद्ध बासागुड़ा थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।


अन्य पोस्ट