बीजापुर

आईईडी की चपेट में बच्ची घायल, नक्सली अपने मेडिकल कैम्प में कर रहे इलाज
10-Jan-2024 4:37 PM
आईईडी की चपेट में बच्ची घायल, नक्सली अपने मेडिकल कैम्प में कर रहे इलाज

चेरपाल से राशन लेकर पालनार जाते घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 जनवरी।
जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों की आईईडी की जद में आने से एक आठ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं बच्ची की माँ को भी चोट पहुंची हैं। बच्ची को नक्सली अपने साथ ले जाकर अपने मेडिकल कैम्प में इलाज कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ऐसी सूचना मिलने की बात कही हैं। 

बीते शुक्रवार को बीजापुर पोटाकेबिन में तीसरी क्लास में अध्ययनरत छात्रा सुनीता हेमला पिता सुखराम हेमला निवासी तुंगलवाया पालनार अपनी माँ के साथ राशन सामान लेकर चेरपाल से पालनार जा रही थी। इसी बीच घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही चेरपाल व पालनार के बीच नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची सुनीता हेमला गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं सुनीता की माँ को भी चोट पहुंची हैं। 

बताया गया है कि घायल छात्रा को नक्सली अपने साथ ले जाकर अपने मेडिकल कैम्प में इलाज कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है। तस्दीक कर रहे हैं। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र का होना बताया गया हैं।
 


अन्य पोस्ट