बीजापुर

इंद्रावती में बहे छात्र का 26 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
05-Jan-2024 9:46 PM
इंद्रावती में बहे छात्र का 26 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम /बीजापुर, 5 जनवरी।
गुरुवार को भोपालपटनम ब्लॉक के मट्टीमरका से इंद्रावती नदी में बहे छात्र का 26 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीजापुर से एसडीआरएफ व नगर सेना की टीम नदी घाट पर दिनभर बचाव अभियान में जुटी रही। अब शनिवार को फिर से टीम लापता छात्र की तलाश  के लिए जुटेगी। 

भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बीजापुर से एनडीआरएफ व नगर सेना टीम घटना स्थल पहुंची और दिनभर नदी घाट के 4 से 5 किलोमीटर की परिधि में लापता छात्र को ढूंढती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। 

शुक्रवार की शाम 5 बजे तक टीम ने तलाश किया। 26 घण्टे बीतने के बाद भी लापता छात्र मुकेश कविराज का कोई सुराग नहीं मिल पाया। 

टीआई के मुताबिक शनिवार को सुबह फिर से रेस्क्यू टीम नदी जाकर लापता छात्र को ढूंढने में लगेगी।

 ज्ञात हो कि गुरुवार को इंद्रावती कॉलेज भोपालपटनम से 12 से 15 छात्र-छात्राएं पिकनिक मनाने मट्टीमरका गये हुए थे। जहां दोपहर में बीएससी फाइनल के छात्र मुकेश कविराज (22) इंद्रावती नदी में बहकर लापता हो गया। जिसका 26 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका हैं। छात्र को ढूंढने में रेस्क्यू टीम व परिजन भी जुटे रहे।


अन्य पोस्ट